युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक बार फिर सबको चौंका दिया है। इस 14 वर्षीय बल्लेबाज ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में इंडिया-ए के लिए 42 गेंदों में 144 रन की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी से इंडिया-ए ने यूएई के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूएई की टीम 7 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी। इंडिया-ए ने यह मुकाबला 148 रन से अपने नाम किया।
[metaslider id="184930"













