बिहार विधानसभा में एनडीए की बंपर जीत के बाद शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, तो उन्होंने गमछा लहरा कर वहां मौजूद लोगों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कार से उतरते ही गमछा लहरा कर लोगों का अभिवादन किया। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान मुजफ्फरपुर में मोदी ने गमछा हवा में लहराया था। पीएम मोदा का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। पीएम मोदी पहले भी कई बार गमछा लहराकर संदेश दे चुके हैं।
बिहार में बीजेपी और एनडीए की बंपर जीत लेकर पीएम मोदी के आने से पहले ही दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर जबरदस्त जोश का माहौल दिखा। पीएम मोदी जब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वहां पहुंचे तो उन्होंने गमछा लहराकर प्रचंड जीत के जोश का इजहार किया। पीएम मोदी को गमछा हिलाते देख वहां मौजूद कई लोग भी गमछा हिलाते नजर आए।मोदी ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और इस जीत को बिहार के विकास के लिए बताया। यह जीत भाजपा के लिए मनोबल बढ़ाने वाली है।

गमछा सिर पर बांधकर धूप से बचाव, खेतों में काम या रोजमर्रा के कामों में काम आता है. इसी कारण राजनीतिक दलों ने इसे जनसंपर्क के प्रतीक के रूप में अपनाया है. पीएम मोदी का गमछा लहराना उसी वर्ग से जुड़ाव का संदेश देता है – यह बताने के लिए कि वे किसानों और श्रमिकों के साथ खड़े हैं.
शाम के समय प्रत्येक जिले से भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाने और प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचते ही मोदी-मोदी और मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगने लगे।













