चौथा राष्ट्रीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) खेल प्रतियोगिता 2025 रविवार को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम, राउरकेला में भव्यता और देशभक्ति के उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जो भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव दिवस के राष्ट्रव्यापी उत्सव के साथ मेल खाता है। जनजातीय कार्य मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इस कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि दी गई तथा भारत के जनजातीय स्वतंत्रता आंदोलन की समृद्ध विरासत का जश्न मनाया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा सरकार के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत ओडिशा मॉडल ट्राइबल एजुकेशन सोसाइटी (ओएमटीईएस) द्वारा किया गया तथा इसका आयोजन भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा सोसाइटी (एनईएसटीएस) द्वारा किया गया।
समापन समारोह में मोहन चरण माझी, मुख्यमंत्री, ओडिशा (मुख्य अतिथि), जुएल ओराम, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री, भारत सरकार (विशिष्ट अतिथि), अजीत कुमार श्रीवास्तव, आईआरएएस, आयुक्त, एनईएसटीएस, बी. परमेश्वरन, आईएएस, सचिव, एसटी और एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, ओडिशा, शुभंकर महापात्रा, आईएएस, कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, सुंदरगढ़, दुती चंद, अंतर्राष्ट्रीय धावक और सुंदरगढ़ क्षेत्र के विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। एनईएसटीएस के आयुक्त अजीत कुमार श्रीवास्तव ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और खेल प्रतियोगिता पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें देश भर से आए ईएमआरएस छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई तथा जनजातीय समुदायों में बढ़ती खेल संस्कृति पर प्रकाश डाला गया।230 पदक और 714 अंकों के साथ तेलंगाना ने व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप हासिल की।
कार्यक्रम का समापन सुंदरगढ़ के कलेक्टर एवं डीएम शुभंकर महापात्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी भाग लेने वाले राज्यों, अधिकारियों, प्रशिक्षकों और छात्रों के समर्थन को स्वीकार किया।













