दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार को भारत लौट आए। अतंराष्ट्रीय टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब लंदन में रहते हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैँ। एक रिर्पोट के तहत, कोहली मंगलवार सुबह मुंबई पहुंचे। वे यहां से सीधे बेंगलूरू स्थित सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) जाएंगे और वहां अभ्यास करेेंगे। इसके बाद वे भारतीय टीम से रांची में जुडेंगे, जहां पहला वनडे मैच खेला जाएगा।
आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया में खेले थे :- विराट कोहली ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली थी। यहां पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने तीसरे मैच में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा था।
[metaslider id="184930"













