छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रही डीजीपी कॉन्फ्रेंस के दौरान 28 से 30 नवंबर यानी तीन दिन तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे। यह कॉन्फ्रेंस पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी। इसमें शामिल हो रहे देश के सभी राज्यों के डीजीपी, आईजी सहित गृह मंत्रालय और अन्य विभागों के आला अधिकारियों को प्रधानमंत्री कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन 30 नवंबर को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी कहां रूकेंगे इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन चर्चा है कि वह नवा रायपुर में किसी होटल या फिर विधानसभा अध्यक्ष के लिए बनाए गए नए बंगले में रूक सकते है। उनके राजभवन में भी ठहरने की संभावना है।
[metaslider id="184930"













