तेज रफ्तार के चलते छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिले के साजा में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। जिले के साजा ब्लाक के ग्राम परस बोड के पास दो बाइकों में भीषण टक्कर से बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर इलाज के लिए भेजा गया है। इस हादसे में मृतकों में चंदन सतनामी निवासी कुम्हारी, चंदन शेखर बिरनपुर राजनांदगांव और हंसुदास सिरसा बेमेतरा के रूप में की गई है। जबकि दुर्ग निवासी युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में थे और लापरवाही पूर्वक चल रहे थे। इसी दौरान दोनों बाइकों की टक्कर हुई और मौके पर ही सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
[metaslider id="184930"












