बीएलओ के कार्य के दबाव की खबरों के बीच चुनाव आयोग ने रविवार को 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रहे स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआइआर) की समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी हैं। पहले मतदाता सत्यापन की अंतिम तारीख 4 दिसंबर थी, जिसे अब 11 दिसंबर कर दिया गया हैं। 19 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट लिस्ट अब 16 दिसंबर को जारी की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया, अंतिम मतदाता सूची अगले वर्ष 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। बिहार के बाद देश के 12 राज्यों में 28 अक्टूबर से एसआइआर की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
छत्तीसगढ़ समेत इन प्रदेशों के लिए बड़ा समय: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मप्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।
[metaslider id="184930"













