शराब के नशे में धुत पति के साथ लगातार हो रहे विवाद से परेशान पत्नी ने पत्थर के जांता से सिर एवं सीने में वार कर पति की हत्या कर दी। घटना के बाद शव रातभर कमरे में पड़ा रहा। सुबह स्वजन को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम तुमान-तिलयारी पारा में गुरुवार की रात हुई। मनहरण यादव (40 वर्ष) शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी कविता यादव (37 वर्ष) के साथ विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि मनहरण ने कविता पर डंडे से हमला किया, जिससे उसका सिर फूट गया और अन्य हिस्सों में चोटें आईं, जिसके बाद पत्नी ने जांता से वार कर अपने पति को मार डाला
[metaslider id="184930"













