कभी शेयर बाजार में निवेश तो कभी कंस्ट्रक्शन और स्कै्रप कारोबार में पैसा लगाकर मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला राकेश भभूतमल जैन बुधवार को अचानक कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। बताया जाता है कि आरोपी राकेश को गुपचुप तरीके से सरेंडर कराया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की एक दूसरी टीम ने आरोपी भभूतमल को सरेंडर से पहले ही पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया गया। उससे अलग से पूछताछ की जा रही है। राकेश के खिलाफ कई शिकायतें है। वर्ष 2022 में राकेश और उसके साले विपुल जैन को गिरफ्तार किया था। अस समय कारोबारी विकास बंग ने शिकायत की थी। विकास से उसने 1 करोड़ से अधिक की ठगी की थी। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
[metaslider id="184930"













