उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर में एक बीएलओ द्वारा कथित रूप से विषाक्त पदार्थ सेवन किए जाने का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। काम के बढ़ते दबाव से परेशान बताए जा रहे नाथूराम आर्य को अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मऊरानीपुर श्वेता साहू, तहसीलदार ललित कुमार पांडे और नायब तहसीलदार अमित कुमार मुदगल मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। परिजनों का कहना है कि नाथूराम विभागीय कार्यों के दबाव में थे। वहीं प्रशासन ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
[metaslider id="184930"













