मुंगेली 21 नवम्बर 2020
रायपुर। कोविड-19 घातक महामारी की भयावह परिस्थितियों के बीच कलेक्टर पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भरतद्वाज जिला मिशन समन्वयक व्ही. पी.सिंह जिला नोडल अधिकारी श्री पी.सी. दिव्य जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय तथा जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से जिले में शिक्षा की अविरल धारा लगातार प्रवाहित हो रही है। कोविड-19 के इस संक्रमण काल के बीच सरकार की महत्वकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर को साकार करने जिले में विभिन्न कार्यक्रम योजनाबद्ध संचालित किये जा रहे है जैसे, मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर, आगमेंटेड रिएलिटी क्लास, बुलटू के बोल और cgschool.in पर ऑनलाइन कक्षाये लगातार संचालित हो रही है। इन ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास के माध्यम से सभी बच्चों को शिक्षा पढ़ने का अवसर मिल सके। शासन की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जी. पी .भारद्वाज, जिला मिशन समन्वयक श्री व्ही.पी.सिंह,जिला नोडल अधिकारी श्री पी.सी.दिव्य द्वारा विगत 8 महीनों से नियमित रूप से वर्चुअल तथा ऑफ लाइन बैठक लेकर विकासखण्ड एवम् संकुल स्तर के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते आ रहे है ।












