बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को ऐसा सरप्राइज दिया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक हलचल मचा दी. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर आज यानी उनके बर्थडे के मौके पर रिलीज कर दिया गया है. टीजर सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हर तरफ सिर्फ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम आते ही फैंस का चेहरा खिल उठता है. हर साल वह अपने बर्थडे पर फैंस को सरप्राइज देते हैं. ये बर्थडे भी फैंस के लिए बेहद खास साबित हुआ है. 27 दिसंबर को सलमान खान अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है.
टीजर जारी होते ही मच गया तहलका
टीजर में सलमान खान का लुक पहले से कहीं ज्यादा दमदार और गंभीर नजर आ रहा है. आर्मी यूनिफॉर्म में सलमान का अंदाज देखकर साफ हो जाता है कि यह फिल्म देशभक्ति, जज्बे और बलिदान की कहानी कहने वाली है. टीजर की शुरुआत ही गहरे बैकग्राउंड म्यूजिक और कड़क डायलॉग्स से होती है, जो सीधे दिल को छू जाते हैं. कुछ ही सेकेंड्स के इस टीजर ने फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं. बैटल ऑफ गलवान’ भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई ऐतिहासिक झड़प पर आधारित बताई जा रही है. यह घटना भारतीय सेना के साहस और शौर्य की मिसाल मानी जाती है. सलमान खान इस फिल्म में एक भारतीय सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं, जो देश के लिए हर चुनौती का सामना करता है. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन और देशभक्ति का मजबूत तड़का देखने को मिलेगा.
बता दें कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #BattleOfGalwan और #SalmanKhanBirthday ट्रेंड करने लगे. फैंस सलमान खान के इस खास दिन पर उन्हें बधाइयों के साथ-साथ फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यह सलमान खान के करियर की सबसे अलग और गंभीर फिल्मों में से एक हो सकती है.वैसे इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है और इसमें रियल लोकेशंस, हाई लेवल एक्शन सीक्वेंस और दमदार वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. मेकर्स का दावा है कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सेना को दिया गया एक ट्रिब्यूट है.














