कथा व्यास आचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित राजेश दुबे ( पीठाधीश्वर ) सिद्ध रक्तांबरा पीठ, लालबर्रा जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश से रायपुर में पधारकर 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक संगीतमय भागवत पुराण का प्रवचन कर रहे हैं। जहां पर डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी और श्रीमती द्रौपदी सूर्यवंशी यजमान के आमंत्रण पर राजधानी की प्रथम नागरिक और महापौर, नगर निगम रायपुर द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर व्यास पीठ और गुरुदेव का आशीर्वाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में कथावाचक के द्वारा वामन अवतार की कथा अत्यंत आकर्षक जीवंत झांकी के साथ जनमानस के समक्ष प्रस्तुत की गई। उनके द्वारा बताया गया कि भगवान विष्णु के पांचवें अवतार से वामन अवतार की कथा जुड़ी हुई है, जब अहंकारी राजा बलि ने देवताओं से स्वर्ग छीनकर तीनों लोकों पर कब्जा कर लिया था तब विष्णु ने अदिति के गर्व से वामन ( बौने ब्राह्मण ) का अवतार लिया और राजा बलि से तीन पग भूमि मांगी और बली के वचनबद्ध होने पर पहले पग में पृथ्वी, दूसरे में स्वर्ग नाप कर, तीसरे पग के लिए सिर मांगने पर बली को पाताल लोक भेज दिया जिससे देवताओं को उनका लोक वापस मिल गया और बली का अहंकार टूट गया। यह कथा हिंदू धर्म में अहंकार पर विजय और भक्ति के महत्व को दर्शाती है। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र श्री कृष्ण जन्मोत्सव जनता के बीच में चर्चा का विषय रहा जिसमें बाल कलाकार भाविका जैन के द्वारा श्रीकृष्ण की भूमिका और जबलपुर के जगदीश मांझी के द्वारा वासुदेव और हर्ष जैन के द्वारा नंद बाबा की भूमिका बखूबी निभाई गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मनोज वर्मा वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य टाउन प्लानिंग मौजूद रहे।














