Jaya Kishori Spiritual Quote: जया किशोरी एक जानी-मानी कथावाचिका, भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उनका असली नाम जया शर्मा है. उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही भजन गाना और श्रीमद्भागवत कथा पढ़ना शुरू कर दिया था. आज वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर मोटिवेशन से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं.
इन्हीं में से एक वीडियो में जया किशोरी ने लोगों के मन में अक्सर उठने वाले सवाल पर बात की है—क्या किसी की बद्दुआ सच में लगती है?
क्या बद्दुआ लगती है?
एक पॉडकास्ट के दौरान जया किशोरी से पूछा गया कि क्या बद्दुआएं असर करती हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बहुत साफ शब्दों में कहा कि अगर आपने जानबूझकर किसी को नुकसान पहुंचाया है, तो बद्दुआ लग सकती है.
अगर आप सोच-समझकर किसी को दुख देते हैं, किसी का अपमान करते हैं या गलत काम करते हैं, तो उसका असर जरूर पड़ता है.
लेकिन जया किशोरी कहती हैं कि अगर कोई व्यक्ति बिना वजह आपसे नफरत करता है या सिर्फ जलन की वजह से आपको बद्दुआ देता है, तो उससे डरने की कोई जरूरत नहीं है. ऐसे मामलों में भगवान खुद आपकी रक्षा करते हैं और उस नकारात्मकता को उसी व्यक्ति की ओर लौटा देते हैं.
जब खुद गलत होकर खुद को पीड़ित बताया जाता है
जया किशोरी ने यह भी समझाया कि कई बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति खुद गलत करता है, लेकिन जब आप उसके गलत काम का विरोध करते हैं या सच सामने लाते हैं, तो वही व्यक्ति खुद को पीड़ित बताने लगता है. चाहे यह रिश्तों में हो या काम की जगह पर, अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सामने वाला पहले गलत व्यवहार करता है और फिर आपके रिएक्शन पर आपको ही दोषी ठहराने लगता है.
ऐसे में अगर कोई आपके रिएक्शन के बाद आपको बद्दुआ देता है, तो वह असर नहीं करती, क्योंकि गलती आपकी नहीं होती.














