जैसलमेर जिले में भारतीय सीमा में अवैध घुसपैठ के प्रयास के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घुसपैठिए को नाचना और नोक सेक्टर से सटे क्षेत्र में पकड़ा गया।
अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। हालांकि उसकी सटीक मानसिक स्थिति और पृष्ठभूमि की पुष्टि विस्तृत चिकित्सा जांच और संयुक्त पूछताछ केंद्र (JIC) द्वारा की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने अपने आप को इश्रात, 35 वर्षीय, पिता राणा मोहम्मद असलम, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले का निवासी बताया।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शुरुआती तलाशी में उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी और एक चाकू बरामद हुआ है.
फिलहाल BSF, स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से उससे पूछताछ कर रही हैं. अधिकारियों के मुताबिक घुसपैठिए का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और विस्तृत जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वह किस उद्देश्य से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था.














