सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (CO & CCD) में 1 जनवरी, 2026 को ‘सुरक्षा जागरूकता माह’ का विधिवत आगाज़ किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री तुलाराम बेहरा ने सुरक्षा ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य संस्कृति के प्रति प्रतिबद्ध रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभाग ने वर्ष 2026 के लिए ‘मिशन ज़ीरो हार्म’ का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी से सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

समारोह के दौरान श्री बेहरा ने सुरक्षा संदेशों को जमीनी स्तर, विशेषकर ठेका श्रमिकों तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा केवल एक प्रक्रिया नहीं बल्कि संगठनात्मक संस्कृति की पहचान होनी चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ, ‘सुरक्षा मित्र योजना’ के अंतर्गत 61 ठेका श्रमिकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, टूल बॉक्स टॉक और फुल बॉडी हार्नेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति अपनी सजगता का प्रमाण दिया था।

कार्यक्रम में ऑफिसर्स एसोसिएशन, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, कार्मिक विभाग के अधिकारी और सुरक्षा समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी हितधारकों की इस सक्रिय भागीदारी ने सुरक्षा अभियान के प्रति विभाग की एकजुटता को प्रदर्शित किया। पुरस्कार वितरण और सामूहिक संकल्प के साथ शुरू हुआ यह माह, संयंत्र में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।














