केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, रायपुर द्वारा आगामी 5 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक बिलासपुर स्थित ऊर्जा शिक्षा उद्यान में तीन दिवसीय भव्य चित्र प्रदर्शनी एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ श्री सुशांत शुक्ला, विधायक विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। इस गरिमामय अवसर पर श्रीमती पूजा विधानी, महापौर नगर पालिक निगम बिलासपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भूपेन्द्र सवन्नी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा की जाएगी।
तीन दिवसीय इस वृहद आयोजन के दौरान ‘विकसित भारत’ के चार प्रमुख स्तंभों—युवा, गरीब, महिला और किसान—पर आधारित एक विशेष चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान मुख्य वक्ताओं द्वारा भारत को वर्ष 2047 तक $30 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने, विकसित भारत – जी राम जी के क्रियान्वयन पर और स्वतंत्रता की शताब्दी तक देश को वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित करने के दूरदर्शी लक्ष्यों पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से आर्थिक, सामाजिक और डिजिटल सशक्तिकरण के साथ-साथ युवाओं को कौशल विकास और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रतिभागी ‘माई गवर्नमेंट’ पोर्टल के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण हेतु अपने नवाचारी विचार भी साझा कर सकेंगे।
जन जागरूकता को और अधिक रोचक बनाने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय प्रतिभागियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार की गई है, जिसमें पोस्टर मेकिंग, चित्रकला, स्लोगन लेखन, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय संचार ब्यूरो और सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद् और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगी, जहाँ नागरिक भारत के गौरवशाली भविष्य और विकास यात्रा का अवलोकन कर सकेंगे।














