दिल्ली के शाहदरा इलाके में स्थित राम नगर एक्सटेंशन में देर रात डबल मर्डर से सनसनीखेज फैल गई. यहां एक बुजुर्ग दंपत्ति की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल करने वाले वैभव बंसल ने बताया कि उनके माता-पिता घर में बेहोश पड़े हैं और आशंका है कि उनकी मौत हो चुकी है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत राम नगर एक्सटेंशन स्थित मकान पर पहुंची.
मौके पर पहुंचने पर पुलिस को मकान की तीसरी मंजिल पर दो अलग-अलग कमरों में दो शव मिले. मृतकों की पहचान 65 वर्षीय प्रवेश बंसल और 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल के रूप में हुई है. वीरेंद्र कुमार बंसल रिटायर शिक्षक थे, जबकि प्रवेश बंसल गृहिणी थीं.
वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है. प्रारंभिक जांच के बाद मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. पूरे घटनास्थल की फोटोग्राफी भी कराई गई है.
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि लूट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरों समेत अन्य तकनीकी सबूतों की भी जांच की जा रही है. इलाके में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.














