सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ने पूड़ी बनाने के लिए गजब का दिमाग लगाया है। उसने पूड़ी बनाने के लिए बेलन की जगह टमाटर का इस्तेमाल किया है।
टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका इस्तेमाल सब्जी से लेकर सब्जी तक में होता है। लेकिन एक शख्स ने टमाटर का ऐसा इस्तेमाल किया है, जिसे देखकर आप अपना माथा पीट लेंगे। शख्स ने टमाटर को टहलाकर बेजोड़ जुगाड़ लगाया है। दरअसल, उसने पूड़ी बेलने के लिए चौके पर बेलन का इस्तेमाल नहीं किया है, बल्कि एक लाल टमाटर लेता है और उसी से पूरी बना डालता है।
जिन लोगों को बेलन से पूड़ी बनाना थोड़ा-कम पसंद है, उन लोगों के लिए ये जुगाड़ फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, जो लोग हमेशा से चौंके-बेलन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, उन्हें ये जुगाड़ अजीबोगरीब लग सकता है।
टमाटर से कैसे कोई बना सकता है पूड़ी?
सोशल मीडिया पर वायरल होने और रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसकी यह छोटा सा एक उदाहरण है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स पहले से गूंथे हुए आटे की छोट-छोटी गोल लोई बनाता है। इसके बाद वह उसपर टमाटर घुमाना शुरू करता है और देखते ही देखते गोल पूड़ियां बनने लगती हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया गया है और कैप्शन लिखा है, ये सही है गुरु। शख्स ने अपने अतंरगी जुगाड़ से हैरान कर दिया है।
लोगों की प्रतिक्रिया
टमाटर से पूड़ी बनाने का यह जुगाड़ लगो पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने सवाल किया है कि टमाटर पिचक गया तो क्या बनेगा? एक अन्य कहा है कि टमाटर भी कह रहा होगा कि मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हुआ है।














