आज हम एक ऐसे मूलांक के बारे में बात करेंगे, जिनके जातक स्वभाव से बेहद जिद्दी होते हैं. इन्हें जो चाहिए होता है, उसे पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन कई बार यही आदत उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है. आइए जानते हैं कि यह मूलांक कौन-सा है.
किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि और मूलांक का उसके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. काफी हद तक किसी व्यक्ति का स्वभाव, व्यवहार और भाग्य कैसा रहेगा, यह उसके मूलांक से निर्धारित होता है. अंकशास्त्र में 1 से 9 तक के मूलांकों का उल्लेख किया गया है. महीने की किसी भी तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक इन्हीं 9 अंकों में से एक होता है. आज हम मूलांक 4 अर्थात महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों के बारे में बात करेंगे और उनके स्वभाव, लव लाइफ, सकारात्मक और नकारात्मक गुणों के बारे में जानेंगे.
मूलांक 4
- अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 वाले जातक बेहद मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. इन्हें हर कार्य योजना बनाकर करना पसंद होता है. यदि ये किसी कार्य को करने की ठान लेते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ये लोग कठिनाइयों को देखकर पीछे नहीं हटते, बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं.
- ये लोग जल्दी ही खुद को किसी भी परिस्थिति और स्थान के अनुसार ढाल लेते हैं. इन्हें लोगों से मिलना-जुलना और बातें करना पसंद होता है, जिसके कारण ये आसानी से सभी से घुल-मिल जाते हैं. ये अपने रिश्तों को बहुत महत्व देते हैं और उनसे जुड़ी जिम्मेदारियों से कभी पीछे नहीं हटते.
- मूलांक 4 वाले लोग स्वभाव से काफी जिद्दी होते हैं. इन्हें जो चाहिए होता है, उसे पाने के लिए ये हर संभव प्रयास करते हैं, जो कई बार इनके लिए ही नुकसानदायक साबित हो जाता है.
- ये अपने रिश्तों और पार्टनर पर अधिकार जताते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि पार्टनर उनकी हर बात माने. यही आदत कई बार रिश्तों में तनाव का कारण बन जाती है. ये चाहते हैं कि हर काम उनकी इच्छा के अनुसार हो, जिसके चलते पार्टनर के साथ अक्सर झगड़े होते रहते हैं और कई बार रिश्ते टूटने की स्थिति भी आ जाती है.
(Disclaimer: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और वास्तु शास्त्र पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी देना है, न कि किसी प्रकार का दावा या सलाह.)














