मुंबई/पुणे: महाराष्ट्र में महानगर पालिका चुनावों के बीच एक तरह जहां राजनीतिक दलाें के बीच जुबानी जंग जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अपने बेबाक अंदाज के लिए नेशनल क्रश बनकर उभरी गिरिजा ओक फिर चर्चा में आ गई है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक इंटरव्यू में तमाम मुश्किल सवाल पूछे। गिरिजा ओक ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे भाई एक साथ आ गए हैं भाई बहन कब आएंगे? इस फडणवीस ने कहा खुद को खुशनसीब बताया और कहा राज ठाकरे ने उन्हें इसका श्रेय दिया कि दोनों भाई एक साथ आ गए। फडणवीस ने कहा कि काम शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे चाहते थे वह मेरी वजह से हुआ तो मुझे आनंद है। गौरतलब हो कि मराठी अभिनेत्री गिरिजा ओक ने एक इंटरव्यू में अपने इंटीमेट सीन के बारे में खुलकर बात की थी। इसके बाद वह रातों-रात सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया में छा गई थीं।
फडणवीस बोले, मैंने कल्पना नहीं की है
फडणणीस ने कहा कि बहन-भाई यानी सुप्रिया सुले और अजित पवार एक साथ आएंगे या नहीं। आएंगे तो मुझे इसका श्रेय देंगे या फिर नहीं। मैंने इस बारे में कोई कल्पना नहीं की है। गौरतलब हो कि एनसीपी के दोनों खेमे महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवड में मिलकर बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर मुकाबला बीजेपी और एनसीपी के बीच हो गया है। सीएम फडणवीस की प्रतिष्ठा मुंबई के बाद अगर कहीं लगी है तो वह पुणे और पिंपरी चिंचवड के नगर निगम चुनाव हैं। फडणवीस ने गिरिजा ओक के साथ बातचीत में कहा कि पुणे का पोटेंशियल 280 बिलियन डॉलर है। उन्होंने कहा कि वे पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ के विकास के लिए संकल्पित हैं। बीजेपी ने एक कार्यक्रम रखा था। इसमें अभिनेत्री गिरिजा ओक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू लिया। इस एक घंटे के इंटरव्यू में फडणवीस ने पुणे शहर में ट्रैफिक जाम, बढ़ता प्रदूषण, पानी की सप्लाई में कमी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कल्चरल सेक्टर, BDP, शहर के डेवलपमेंट की संभावना और शिवसेना-मनसे गठबंधन जैसे मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए।
मेट्रो का सफर नहीं हो सकता मुफ्त
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पुणे को बराबर पानी सप्लाई के लिए पानी का नया सोर्स ढूंढा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिमिनल कैंडिडेट को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में नहीं, बल्कि जेलों में रखा जाएगा। फडणवीस ने कहा कि फ्री मेट्रो का वादा है। ऐसा हो नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि घोषणा करने का क्या मतलब है? जो चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो सिर्फ राज्य का नहीं है। यह केंद्र का भी है। मेट्रो के लिए जो कमेटी है। उस कमेटी का चेयरमैन केंद्र का है और मैनेजिंग डायरेक्टर राज्य का है। मेट्रो टिकट की कीमत इसी कमेटी के जरिए तय होती है। अगर मेरे मन में मेट्रो सफर फ्री करने का विचार भी आता, तो यह नहीं हो सकता। पुणेकर फ्री मेट्रो सफर नहीं चाहते। उन्हें सस्ती और अच्छी ट्रांसपोर्ट सर्विस चाहिए। इसीलिए यह वादा है। पुणेकर जानते हैं कि यह पूरा नहीं होगा।
गिरिजा ओक रैपिड फायर विथ फडणवीस
गिरिजा ओक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ रैपिड फायर राउंड किया। इसमें उन्होंने पूछा कि उनके लिए दादा कौन है? चंद्रकांत पाटिल या फिर अजित दादा। इस पर फडणवीस ने बेहद संभलकर जवाब दिया और का कि पार्टी के हिसाब चंद्रकांत दादा है और सरकार के हिसाब से अजित पवार दादा हैं। फिर गिरिजा ओक ने पूछा किया सीएम को क्या पसंद है नाटक या फिर सिनेमा, तो फडणवीस ने कहा कि सिनेमा। क्योंकि इस मध्यरात्रि में डाउनलोड करके हासिल कर सकते हैं।
क्या पंसद है वैशाली या रुपाली?
गिरिजा ओक ने पूछा कि पुणे के डेक्कन एरिया के कौन सा होटल उन्हें पसंद है। रुपाली या फिर वैशाली? फडणवीस ने कहा कि वह सेव पूरी पानी पूरी वाले व्यक्ति है। इसलिए उनके लिए वैशाली। इसके बाद गिरिजा ओक ने सीएम फडणवीस से पूछा कि गणेश उत्सव कहां का अच्छा है? मुंबई या फिर पुणे, इस सवाल पर फडणवीस ने कहा कि पुणे का। गिरिजा ओक ने रैपिड राउंड में आगे पूछा कि मिसल पाव या फिर तरी पोहे? इस पर फडणवीस ने कहा कि पुणे में हूं तो मिसल पाव और नागपुर में तरी पोहे। तरी पोहे महाराष्ट्र का फेसम व्यंजन है।














