सूरत: सूरत के जहांगीराबाद इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 36 वर्षीय एक डिप्टी मामलातदार यानी तहसीलदार ने सुसाइड कर लिया। घटना के समय उनके पति पार्किंग में अपनी कार में उनका इंतजार कर रहे थे। मृतक महिला की पहचान हिनीशा पटेल के रूप में हुई है। उनके पति केतन पटेल भी डिप्टी मामलातदार हैं और दोनों एक ही ऑफिस में काम करते थे। रांदेर पुलिस ने एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेवेन्यू तलाटी के तौर पर हुए थे भर्ती
मृतक हिनिशा और केतन जहांगीराबाद की राज दर्शन सोसाइटी में रहते थे और ओलपाड प्रांत ऑफिस में पोस्टेड थे। दोनों गुजरात सरकार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में रेवेन्यू तलाटी के तौर पर भर्ती हुए थे। उन्हें 2023 में डिप्टी मामलातदार के पद पर प्रमोट किया गया था और वे सूरत जिला कलेक्टर के अंडर काम करते थे।
पंखे से लटककर दी जान
सोमवार सुबह केतन काम के लिए तैयार हुए और सोसाइटी की पार्किंग में अपनी कार में हिनीशा का इंतजार करने लगे। जब काफी देर इंतजार के बाद भी हिनीशा नहीं आई, तो केतन उन्हें ढूंढने के लिए घर के अंदर गए। हिनीशा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। केतन के दरवाजा तोड़ने पर पता चला कि हिनीशा ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था।
पुलिस मामले की जांच कर रही
रान्डर पुलिस इंस्पेक्टर आर जे चौधरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पुलिस ने एक अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों से पूछताछ में पता चला कि कपल के बीच अच्छे संबंध थे और दोनों के बीच कोई विवाद नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।














