ग्वालियर : महावीर अवस्थी, इनकम टैक्स में अफसर हैं… इसी नाम पर 40 रुपए दहेज देकर एक पिता ने अपनी इंजीनियर बेटी की शादी करवाई थी। शादी के 21 महीने बाद परिवार के पैरों तले जमीन उस वक्त खिसक गई, जब उन्हें पता चला कि लड़का सरकारी नौकरी में नहीं है। वह एक जालसाज है। इसके बाद महिला और उसके परिवार वालों ने ग्वालियर के थाटीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
21 महीने पहले हुई थी महिला इंजीनियर की शादी
दरअसल, ग्वालियर की 27 वर्षीय महिला इंजीनियर की 21 महीने पहले मुरैना के रहने वाले महावीर अवस्थी से शादी हुई थी। शादी इसी नाम पर हुई थी कि युवक सरकारी नौकरी में है। शादी के वक्त महावीर ने दावा किया था कि उसकी पोस्टिंग कोलकाता में है। महावीर मुरैना जिले के कैमरी गांव का रहने वाला है। शादी के कार्ड में भी परिवार वालों ने छपवाया था कि वह इनकम टैक्स अफसर है।
40 लाख रुपए दिए दहेज
शादी के समय महिला इंजीनियर के पिता ने करीब 40 लाख रुपए दहेज दिए थे। शादी के कुछ दिनों पर महावीर अपनी पत्नी को छोड़कर कथित रूप से ड्यूटी चला गया। इसके बाद वह ससुराल के लोगों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा था। साथ उनसे 70 लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगा। विरोध करने पर कहता था कि मैं इनकम टैक्स अफसर हूं, इतना तो मेरा हक है।
सच पता चला तो पैरों तले खिसक गई जमीन
वहीं, महिला इंजीनियर को जब पति की सच्चाई पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। कुछ दिनों बाद रिश्तेदारों के जरिए पता चला कि पति महावीर अवस्थी इनकम टैक्स अधिकारी नहीं है। इसके बाद महिला ने अपने पति को यह बात बताई तो उसने कहा कि जो करना है वो कर लो। साथ ही प्रताड़ित करते हुए महिला को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
गौरतलब है कि जब पुलिस आरोपी के गांव कैमरी (सबलगढ़, मुरैना) पहुंची, तो ग्रामीणों ने बताया कि वे भी जानते थे कि राधेश्याम अवस्थी का बड़ा बेटा महावीर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में एक वरिष्ठ अधिकारी है और दिल्ली में उसका एक बंगला है, जबकि उसका छोटा बेटा ग्वालियर में डॉक्टर है। हालांकि, गांव में दुश्मनी और तनाव के डर से, निवासियों ने लिखित बयान देने से इनकार कर दिया। महिला पुलिस स्टेशन ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर, धोखाधड़ी वाली शादी और दहेज मांगने के आरोप में उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह भी बात सामने आई है कि जालसाजी के आरोप में महावीर अवस्थी दिल्ली के जेल में बंद है।














