IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी (बुधवार) से होने जा रहा है. सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी बात कही है. सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों में ईशान किशन (Ishan Kishan) को श्रेयस अय्यर पर के ऊपर रखा जाएगा.
IND vs NZ: कप्तान का मानना है कि ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और चोटिल तिलक वर्मा की जगह वे सबसे सही विकल्प हैं. सूर्याकुमार के इस बयान से यह साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपने खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है.
नंबर 3 पर क्यों खेलेंगे ईशान किशन?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ईशान किशन को इस नंबर पर इसलिए मौका दिया जा रहा है क्योंकि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. दरअसल, टीम में नंबर 3 पर बल्लेबाज तिलक वर्मा खेलते हैं जो अभी चोटिल हैं और वे भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
सूर्या ने कहा कि ईशान हमारी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और उन्हें पहले स्क्वाड में चुना गया था. इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें पहले मौका दें. अगर बात नंबर 4 या 5 की होती तो शायद फैसला अलग होता, लेकिन नंबर 3 के लिए ईशान ही हमारी पहली पसंद हैं.
तिलक वर्मा की सर्जरी और अय्यर की वापसी
तिलक वर्मा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए नंबर 3 पर शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और वे इस जगह के लिए ऑटोमैटिक चॉइस बन चुके थे. लेकिन पेट की सर्जरी के कारण वे न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. तिलक के बाहर होने से श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी का रास्ता खुला.
अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. हालांकि, कप्तान ने यह साफ कर दिया है कि मैनेजमेंट अय्यर को नंबर 3 के बल्लेबाज के तौर पर नहीं देख रहा है. सूर्या के मुताबिक, अगर श्रेयस को मौका मिलता है तो उन्हें नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहना होगा. इसका मतलब है कि टॉप ऑर्डर में फिलहाल ईशान किशन ही नजर आएंगे.
घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन का मिला इनाम
ईशान किशन पिछले करीब डेढ़ साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने ईशान की तारीफ करते हुए कहा कि वे पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए ईशान ही हमारे लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. कप्तान का यह भरोसा ईशान किशन के लिए वर्ल्ड कप से पहले मनोबल बढ़ाने वाला साबित होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आखिरी तैयारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली यह पांच मैचों की टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत का आखिरी असाइनमेंट है. वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और वह अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका (USA) के खिलाफ करेगा.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वर्ल्ड कप से पहले सभी प्रमुख खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस मिल जाए. ईशान किशन की वापसी और उन्हें नंबर 3 पर खिलाने का फैसला इसी रणनीति का हिस्सा है.














