सुनारों को हमेशा सोने-चांदी को गुलाबी कागज में लपेटते देखा है. कहा जाता है, कि गुलाबी कागज पर हल्की एंटी-टार्निश कोटिंग होती है, जो नमी, पसीने और हवा के संपर्क से होने वाले रासायनिक असर को कम करती है.
भारत में पीढ़ियों से सुनारों को हमेशा सोने-चांदी को गुलाबी कागज में लपेटते देखा है. यही परंपरा चली आ रही है. छोटे कस्बों की दुकानों से लेकर बड़े नामी ज्वेलरी शोरूम तक यह चलन आज भी कायम है.
ग्राहक इसे आम बात मानते हैं, लेकिन इसके पीछे की वजहें सिर्फ परंपरा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसके साथ विज्ञान और अनुभव भी जुड़ा हुआ है. तो आइए जानते हैं क्या है आखिर वजह….
कहा जाता है, कि गुलाबी कागज पर हल्की एंटी-टार्निश कोटिंग होती है, जो नमी, पसीने और हवा के संपर्क से होने वाले रासायनिक असर को कम करती है. इसी कारण सोने और चांदी के गहने ज्यादा समय तक अपनी चमक और नई जैसी फिनिश बनाए रखते हैं. खासकर चांदी के लिए यह कागज काफी फायदेमंद माना जाता है.
इसके अलावा गुलाबी रंग सोने की पीली आभा को और निखार देता है. जब गहना इस कागज में रखा जाता है, तो वह ज्यादा चमकदार और कीमती नजर आता है. यही वजह है कि ग्राहक को वही ज्वेलरी गुलाबी कागज में देखकर ज्यादा आकर्षक और खास महसूस होती है.
आज के समय में, जब गोल्ड रेट और सिल्वर प्राइस लगातार बढ़ रहे हैं, तो हर छोटी-सी बात अहम हो जाती है. ऐसे में गुलाबी कागज सिर्फ पैकिंग नहीं, बल्कि गहनों की सुरक्षा और प्रस्तुति का अहम हिस्सा बन जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी सोने को मां लक्ष्मी से जोड़ा जाता है. सनातन परंपरा में गुलाबी और लाल रंग को शुभ ऊर्जा का प्रतीक माना गया है, जो धन, समृद्धि और सकारात्मकता को आकर्षित करता है. यही कारण है कि गुलाबी कागज में लिपटा सोना न सिर्फ देखने में सुंदर लगता है, बल्कि उसे शुभ और सुरक्षित भी माना जाता है.














