मुंबई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही भारतीय क्रिकेटरों का सालाना अनुबंध जारी करेगा। रिपोर्ट के तहत, बीसीसीआई दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुबंध में भी बड़ा बदलाव करेगा। अभी ये दोनों खिलाड़ी ए-प्लस में हैं और इनका सालाना वेतन सात करोड़ रूपए हैं। रोहित और विराट टेस्ट व टी-20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में बोर्ड इनका ग्रेड भी घटाने की तैयारी में हैं। इसके तहत, दोनो खिलाडिय़ो को ग्रुप-बी में शामिल करने की योजना हैं, जहां सालाना वेतन तीन करोड़ रूपए हैं। अभी ए-प्लस में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं।
बीसीसीआई सालाना अनुबंध की घोषणा फरवरी या मार्च में करता हैं लेकिन इस बार ये प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी हैं। वनडे व टेस्ट में टीम के अस्थिर प्रदर्शन और युवा खिलाडिय़ों की ओर बढ़ते रूझान ने बोर्ड को अनुबंधो में प्रारूपों और खिलाडिय़ों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया हैं।














