Maharashtra Mayor Election : मुंबई और 28 अन्य नगर निकायों में महापौर पदों के लिए ‘लॉटरी’ आज निकाली गई। यह काम राज्य सचिवालय (मंत्रालय) में किया गया। इसमें मुंबई में मेयर का पद सामान्य महिला कैटेगरी के लिए आरक्षित किया गया है। मुंबई के अलावा नवी मुंबई में सामान्य महिला, मीरा भयंदर-सामान्य, पुणे सामान्य महिला, पिंपरी चिंचवाड़ सामान्य महिला, भिवंडी सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। वहीं नासिक, नागपुर, संभाजीनगर, अमरावती, वसई विरार, परभणी, नांदेड़, सांगली, मालेगांव, सोलापुर, धुले में सामान्य श्रेणी के महापौर होंगे। आइए जानते हैं मेयर पद की लॉटरी से जुड़े हर अपडेट?

@01:50PM बजे-: महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में महापौर लॉटरी की लिस्ट देखें?

क्रम संख्यामहानगरपालिकाआरक्षण
1मुंबईसामान्य (महिला)
2नवी मुंबईसामान्य (महिला)
3छत्रपति संभाजीनगरसामान्य
4वसई-विरारसामान्य
5कल्याण-डोंबिवलीअनुसूचित जनजाति
6कोल्हापुरओबीसी
7नागपुरसामान्य
8सोलापुरसामान्य
9अमरावतीसामान्य
10अकोलाओबीसी (महिला)
11नासिकसामान्य
12पिंपरी-चिंचवड़सामान्य (महिला)
13पुणेसामान्य (महिला)
14उल्हासनगरओबीसी
15ठाणेअनुसूचित जाति (SC)
16चंद्रपुरओबीसी (महिला)
17परभणीसामान्य
18मीरा-भायंदर,सामान्य
19नांदेड़-वाघालासामान्य
20पनवेलओबीसी
21भिवंडी-निजामपुरअनुसूचित जाति (SC)
22लातूरअनुसूचित जाति (महिला) (SC)
23मालेगांवसामान्य
24सांगली-मिराज-कुपवाडसामान्य
25जलगांवओबीसी (महिला)
26अहिल्यानगरओबीसी (महिला)
27धुलेसामान्य
28जालनाअनुसूचित जाति (महिला) (SC)
29इचलकरंजीओबीसी

@01:45PM बजे-: कोल्हापुर के लिए BJP के संभावित उम्मीदवार
कोल्हापुर नगरपालिका अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई है। ऐसे में कोल्हापुर से मेयर पद के संभावित उम्मीदवार विशाल शिराले (BJP) रिंकू देसाई (BJP), अश्किन अजरेकर (शिवसेना), विजय खाड़े (BJP), प्रमोद देसाई (BJP) में से कोई हो सकता है।

 ठाकरे गुट ने लॉटरी का किया बॉयकॉट
उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी ने लॉटरी प्रक्रिया का बॉयकॉट किया है। बीएमसी की पूर्व मेयर रहीं किशोरी पेडनेकर का आरोप है कि यह लॉटरी शासकों की संख्या को देखते हुए की गई है। अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और OBC के साथ अन्याय हुआ है। किशोरी पेडनेकर ने कहा कि यह लॉटरी जानबूझकर की गई है।

मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ में महिलाओं का राज
इस बार मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ में महिलाओं का राज होगा। सामान्य कैटेगरी रिजर्वेशन ड्रॉ शुरू हो गया है और इन चार सबसे जरूरी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में महिलाओं का राज होगा।

 मुंबई बीएमसी का मेयर पद सामान्य कैटेगरी की महिलाओं के लिए रिजर्व
मुंबई बीएमसी में मेयर का पद सामान्य कैटेगरी की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इससे पहले दो बार मेयर का पदा सामान्य रहा है। उधर, ड्रॉ में यह अनाउंस होने के बाद कि मुंबई में सामान्य कैटेगरी का मेयर होगा, शिवसेना यूबीटी ने इस बात पर एतराज जताया है। यूबीटी का कहना है कि मुंबई का नाम शेड्यूल्ड कास्ट और OBC के लिए ड्रॉ में क्यों नहीं था।

@12:40PM बजे- किन सात नगर पालिकाओं में सामान्य कैटेगरी के मेयर
मुंबई, नवी मुंबई, मीरा भयंदर, पुणे, पिंपरी चिंचवाड़, भिवंडी, नासिक, नागपुर, संभाजीनगर, अमरावती, वसई विरार, परभणी, नांदेड़, सांगली, मालेगांव, सोलापुर, धुले में सामान्य कैटेगरी के मेयर बनाए जाएंगे।

@12:35PM बजे-BMC मेयर: मुंबई में सामान्य कैटेगरी के मेयर होगा
मुंबई बीएमसी का मेयर इस बार भी सामान्य श्रेणी से होगा। बीएमसी के मेयर पद के लिए रिजर्वेशन का ऐलान हो गया है। यहां खास बात यह है कि मुंबई में लगातार तीसरी बार सामान्य कैटेगरी का मेयर होगा।

@12:30PM बजे-OBC मेयर रिजर्वेशन: OBC कैटेगरी के लिए आठ नगर निगमों के लिए लॉटरी की घोषणा
पनवेल- OBC
इचलकारांजी- OBC
चंद्रपुर- OBC
जलगांव- OBC
अकोला- OBC
अहिल्यानगर- OBC
उल्हासनगर- OBC
कोल्हापुर- OBC

@12:25PM बजे- Thane Mayor: ठाणे में अनुसूचित जाति का मेयर होगा
नगर पालिका – आरक्षण
ठाणे – अनुसूचित जाति (SC)
जालना – अनुसूचित जाति (SC)
लातूर – अनुसूचित जाति (SC)

@12:22PM बजे- BNMC मेयर: भिवंडी-निजामपुर म्युनिसिपैलिटी में अनुसूचित जाति का मेयर
अनुसूचित जातियों के लिए लॉटरी शुरू हो गई है और भिवंडी-निजामपुर म्युनिसिपैलिटी में अनुसूचित जातियों के लिए अनुसूचित जाति का मेयर नियुक्त किया जाएगा।

@12:20PM बजे- कल्याण-डोंबिवली में बीजेपी का नहीं है एक भी ST कैटेगरी का कॉर्पोरेटर
कल्याण-डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में बीजेपी का एक भी अनुसूचित जनजाति का कॉर्पोरेटर नहीं है। ऐसे में शिवसेना शिंदे ग्रुप का मेयर बनना लगभग तय है। शिवसेना शिंदे ग्रुप से किरण भंगले और हर्षाली थविल अनुसूचित जनजाति की है। इसके अलावा मनसे से शीतल मंडारी भी अनुसूचित जनजाति की कॉर्पोरेटर हैं।

@12:15PM बजे- कल्याण-डोंबिवली के लिए ST कैटेगरी के लिए मेयर पद की घोषणा
कल्याण-डोंबिवली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के लिए मेयर पद की घोषणा की गई है। यानी कल्याण-डोंबिवली में अनुसूचित जनजाति का मेयर होगा।

@12:10PM बजे- 29 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मेयर पद के लिए ऐसे होगा रिजर्वेशन
जनरल- 17
ओबीसी- 8
अनुसूचित जाति- 3
अनुसूचित जनजाति-1

@12:00 बजे- ठाकरे के चार पार्षदों को मनसे और शिंदे सेना ने पकड़ा
कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में मेयर पद का आरक्षण जारी होने से पहले बड़ी उथल-पुथल मची है। उद्धव ठाकरे गुट के जिला प्रमुख अल्पेश भोईर ने आरोप लगाया है कि हमारे चार पार्षदों को मनसे और शिंदे सेना ने हिरासत में लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ये पार्षद हमसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें छोड़ा नहीं जा रहा है, जो डेमोक्रेसी का गला घोंटने जैसा है।

@11:40 बजे- मुंबई बीएमसी में 2000 से अब तक किस कोटे का रहा मेयर?
2000 – सामान – हरेश्वर पाटिल
2002 – अनुसूचित जाति – महादेव देवले
2005 – सामान्य – दत्ताजी दलवी
2007 – ओबीसी महिला – डॉ. शुभा राउल
2009 – सामान्य महिला – श्रद्धा जाधव
2012 – सामान्य – सुनील प्रभु
2014 – अनुसूचित जाति महिला – स्नेहल आंबेकर
2017 – सामान्य – विश्वनाथ महादेश्वर
2020 – सामान्य – किशोरी पेडनेकर

@11:30 बजे- नासिक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में आज तक मेयर का रिजर्वेशन देखें
नासिक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में 1997 से पहले मेयर के पद के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं था।
1997 में मेयर का पद पिछड़े वर्ग के नागरिकों के लिए रिजर्व था।
1998 में अनुसूचित जातियों के लिए
1999 में जनरल महिलाओं के लिए रिजर्व
2002 में जनरल के लिए
2005 में पिछड़े वर्ग के लिए
2007 में जनरल के लिए
2009 में अनुसूचित जातियों के लिए
2012 में जनरल कैटेगरी के लिए
2014 में पिछड़े वर्ग के लिए
2017 में अनुसूचित जनजातियों के लिए
2019 में जनरल के लिए

@11:20 बजे-सरिता म्हस्के उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री के लिए रवाना
मुंबई महानगरपालिका में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की नई चुनी गई कॉर्पोरेटर डॉ सरिता म्हस्के गुरुवार को आखिरकार मिल गईं और अब उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री के लिए रवाना हो गई हैं। दरअसल सरिता म्हस्के ने मेयर चुनाव से ठीक पहले ‘नॉट रिचेबल’ होकर हंगामा मचा दिया था।

@11:00 बजे-कल्याण-डोंबिवली में किसी लगी लॉटरी?
नगर निगम चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना के पदाधिकारियों को शामिल करने का बड़ा कदम उठाया था। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व के आदेश के बाद वे मान गए। लेकिन अंबरनाथ की घटना के बाद दोनों पार्टियों के बीच खूब गपशप हुई। इसी बीच बुधवार को कल्याण-डोंबिवली में शिवसेना ने बीजेपी का समर्थन किया।

@10:35 बजे- Mayor Reservation : रिजर्वेशन ड्रॉ कैसे होगा?
मुंबई और 28 अन्य नगर निकायों के महापौरों के चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के लिए छोटे बच्चों से लॉटरी निकाली जाएगी। इन कैटेगरी के लिए सबसे पहले अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। फिर पिछड़े वर्ग के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। आखिर में सामान्य श्रेणी के लिए रिजर्वेशन क्लियर होगा। वहीं हर कैटेगरी में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी। इसके लिए अलग से लॉटरी निकाली जाएगी।

@10:20 बजे- महापौर चुनाव के लिए क्यों जरूरी है लॉटरी?
महाराष्ट्र में महापौरों का चुनाव पार्षदों की ओर से किया जाता है और यह पद रोटेशन के आधार पर आरक्षण के अधीन होता है। लॉटरी के जरिए से यह निर्धारित किया जाता है कि महापौर का पद किस श्रेणी के लिए आरक्षित होगा, जैसे सामान्य, महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी श्रेणी। श्रेणी की घोषणा होने के बाद पात्र उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करते हैं।

कैसे होगा महापौर का चुनाव?
इसके बाद नगर निकायों के निर्वाचित पार्षदों की एक विशेष बैठक में चुनाव आयोजित किया जाता है। सदन की कुल सदस्य संख्या के आधे से अधिक मत हासिल करने वाला उम्मीदवार महापौर निर्वाचित होता है। किसी भी सिंगल पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने की स्थिति में गठबंधन निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

मुंबई में किसका होगा मेयर?
मुंबई में 15 जनवरी को हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कुल 227 सीटों में से 89 सीटों पर जीत हासिल की है और करीब 30 सालों के बाद ठाकरे परिवार से देश के सबसे अमीर नगर निकाय का नियंत्रण छीन लिया है। उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने 29 सीटें हासिल की हैं।

मुंबई बीएमसी में किसे मिली कितनी सीटें
बीएमसी की 227 सीटों में से बीजेपी ने 89 सीटें जीतीं, जबकि सहयोगी शिवसेना ने 29 सीटें अपने नाम कीं। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) को 65 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को छह सीटें मिलीं। वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 24 सीटें, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को आठ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को तीन, समाजवादी पार्टी को दो और एनसीपी (एसपी) को सिर्फ एक सीट मिली।

पुणे में बीजेपी ने चौंकाया
पुणे चुनावों में बीजेपी ने पवार परिवार को चौंकाते हुए 119 सीटें जीतीं, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 27 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और उसकी सहयोगी राकांपा (शप) को तीन सीटें मिलीं। कांग्रेस को 15 सीटें ही मिल पाईं।

नागपुर में बीजेपी का दबदबा
नागपुर में 151 सदस्यीय महानगरपालिका में बीजेपी का दबदबा रहा और उसे 102 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को मात्र 34 सीटें ही प्राप्त हुईं।

नासिक में भी बीजेपी का कब्जा
नासिक में बीजेपी को 72 सीटें, शिवसेना को 26, शिवसेना (उबाठा) को 15, कांग्रेस को तीन और एनसीपी को चार सीटें मिलीं।

कल्याण डोंबिवली किसका होगा मेयर?
कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के 122 सदस्यीय सदन में शिवसेना 53 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि सहयोगी बीजेपी 50 सीट के साथ दूसरे स्थान पर है। मनसे की पांच पार्षदों का समर्थन मिलने के साथ, गठबंधन की कुल ताकत अब 108 हो गई है। शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने क्रमशः ग्यारह, दो और एक सीट जीती है।

छत्रपति संभाजीनगर में कौन भारी?
छत्रपति संभाजीनगर में भी बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी रहा, जहां उसने 57 सीटें जीतीं। उसके बाद शिवसेना ने 13 और कांग्रेस ने एक सीट जीती, जबकि राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) में पंजीकृत अन्य पार्टियों विशेष रूप से एआईएमआईएम ने 33 सीटें हासिल कीं।

बीजेपी की 29 महानगरपालिकाओं में जीती हैं 1,425 सीट
बीजेपी ने महाराष्ट्र में 2026 के नगर निकाय चुनावों में शानदार जीत हासिल करते हुए 29 महानगरपालिकाओं की 2,869 सीटों में से 1,425 पर अपना परचम लहराया। राज्य के 29 नगर निकायों के लिए 15 जनवरी को चुनाव हुए थे।

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031