रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, नया रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को देखते हुए राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने विस्तृत मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था लागू की है। साथ ही, स्टेडियम में सुरक्षा कारणों से कई वस्तुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
रायपुर शहर से आने वाले दर्शक तेलीबांधा थाना तिराहा, एनएच-53, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे और सांई अस्पताल व सेंध तालाब पार्किंग में वाहन खड़े कर पैदल प्रवेश करेंगे। बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर-धमतरी, बलौदाबाजार-खरोरा और महासमुंद-सारायपाली मार्ग से आने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग निर्धारित रूट और पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। पासधारी वाहनों के लिए भी विशेष मार्ग और पार्किंग व्यवस्था की गई है।
यातायात पुलिस ने बताया कि 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम में शराब, तंबाकू उत्पाद, बोतल, बैग, कैमरा, लैपटॉप, हथियार, खाद्य सामग्री सहित कई वस्तुओं पर रोक लगाई गई है। यातायात पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और सुरक्षा नियमों का सहयोग कर मैच का आनंद सुरक्षित माहौल में लें।














