रायपुर -राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के परिसर में आज वार्षिक खेल महोत्सव ‘समर’ 2026 का शानदार शुभारंभ हुआ। संस्थान की खेल समिति ‘टीम शौर्य’ द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में एनआईटी रायपुर के निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि रजिस्ट्रार डॉ. नरेंद्र डी. लोंढे सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीन (छात्र कल्याण) डॉ. पी.वाई. ढेकने और शौर्य समिति के फैकल्टी इंचार्ज *डॉ. आर. सुरेश कुमार भी मौजूद थे। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और पारंपरिक मशाल प्रज्वलित कर की गई, जिससे पूरा परिसर उत्साह से भर उठा।

निदेशक प्रो. राव ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखते हैं, बल्कि तनाव कम करने का भी सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि खेलों में सक्रिय रहने वाले छात्र शैक्षणिक क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। प्रो. राव ने संस्थान में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया।

डॉ. पी.वाई. ढेकने ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे प्रतिभागियों में केवल खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि देश के भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और युवा नेता देख रहे हैं। वहीं रजिस्ट्रार डॉ. लोंढे ने वसंत पंचमी के पावन अवसर पर टीम शौर्य को बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव विभिन्न महाविद्यालयों के बीच आपसी सहयोग और खेल संस्कृति को मजबूत करने का एक बेहतरीन मंच है।
बता दें कि इस चार दिवसीय महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, टेबल टेनिस, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसी कई स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इसमें एनआईटी रायपुर के छात्रों के साथ-साथ अन्य शिक्षण संस्थानों के खिलाड़ी भी अपना कौशल दिखाएंगे।














