रायपुर। राजधानी रायपुर के स्टेशन रोड स्थित लोधीपारा और सत्कार गली इलाके से वाहनों में आगजनी की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ललित नायडू ने वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वाहनों में आगजनी के चलते एक मकान में भी आग फैल गई, जिससे मकान के सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है।
[metaslider id="184930"













