रायपुर। दुर्ग सांसद विजय बघेल कोरोना संक्रमित होने के बाद रायपुर एम्स में भर्ती हैं। अस्पताल के वार्ड से सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि, पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव होने की वजह से सांसद रायपुर एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। कोरोना वार्ड में बेड पर बैठकर वह यह गाना गा रहे हैं। आस-पास मौजूद एक मरीज ने इस दौरान उनका वीडियो शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
[metaslider id="184930"













