रायपुर। गणतंत्र दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में इंजीनियर मनोज वर्मा शामिल होकर ध्वजारोहण किया। श्री वर्मा ने तीन स्थानों में ध्वजारोहण किया। सबसे पहले वे सिटी सेंटर डिविजन आफिस नयापारा रायपुर में सुबह सात बजकर 15 मिनट पर ध्वजारोहण किया, इसके बाद राष्ट्रगान पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर सतीश वर्मा ईई, किरण शर्मा एसओ, सौरभ जेई और विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके बाद श्रीराम पार्क रेसीडेंसियल कालोनी डीडी नगर रायपुर में आज सुबह 10.30 बजे कालोनी के प्रेसीडेंट इंजी मनोज वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राकेश राय, आईपी सोनी, एसके शुक्ला, सुनील दास, लोकेश चंद्राकर, रेयांश जी, देवगन जी, शाराना जी, रोहित रंजन, कविता चंद्राकर, छाया वर्मा, गायत्री शंकर चंद्राकर, शशि देवगन, रेहाना खान, नीलू ठाकुर, सुनीता कंवर, मंजू दीवान सहित कालोनी के अन्य रहवासी मौजूद थे।

इसी कड़ी में श्री भोला कुर्मी छात्रावास एवं धर्मशाला ट्रस्ट में गणतंत्र दिवस पर आज सुबह 10 बजे अध्यक्ष इंजी मनोज वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर डॉ. वासु वर्मा, ललित बघेल, सीके वर्मा आदि उपस्थित थे।












