बाइक के चक्के में साड़ी फंसने की वजह से एक महिला सिर के बल नीचे गिर गई। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिहार के आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के भड़सरा गांव के पास की है। कल मंगलवार को मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरा गांव निवासी नंदजी सिंह की 46 वर्षीया पत्नी ज्ञानती देवी है, जो भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर दवाई लेने गयी थी, इसी दौरान बाइक के चक्के में साड़ी फंसने की वजह से वह सिर के बल बाइक से गिर गयी। इधर, स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायल महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाना चाहा लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
[metaslider id="184930"












