रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना टीकाकरण को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने को कहा कि यह देश और प्रदेश अन्नदाताओं का है. हम किसी भी सूरत में किसानों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे. हम अन्नदाताओं के साथ छल नहीं होने देंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना का टीका लगाने से इनकार करती है तो उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी. मुख्यमंत्री विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे थे.
[metaslider id="184930"













