रायपुर। विगत माह साहू समाज के महासमुंद सम्मेलन में मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा तेली (साहू) समाज के लिए तेल घानी बोर्ड की घोषणा की गई थी। जिसे गति प्रदान करने के लिए त्वरित कदम उठाते हुए भुपेश बघेल ने तेलगानी बोर्ड को इसी बजट सत्र में शामिल कर लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सामाजिक हित लिए इस निर्णय का जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने स्वागत करते हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

साहू समाज प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समाज के प्रति सहृदयता का परिचय देते हुए, तेलघानी बोर्ड के घोषणा के बाद त्वरित रूप से बजट में शामिल करने से साहू समाज में खुशी की लहर ब्याप्त है । लक्ष्मी साहू ने आगे कहा की इससे हमारा साहू समाज अपने समाज के मूल परंपरागत व्यवसाय में फिर से वापस लौटेगा इससे समाज की आर्थिक मजबूती में कारगार साबित होगी साथ ही समाज के युवाओं को अपने परंपरागत व्यवसाय से जुड़ कर रोजगार करने का मौका मिलेगा इसके साथ ही अब प्रदेशवासी को रिफाइनरी युक्त नुकसानदायक खाद्य तेल से मुक्ति के साथ शुद्ध कच्चा तेल का उपभोग कर सकेंगे।













