नई दिल्ली। देश के अधिकतर हिस्सों में अब तापमान (Weather Update) में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति है. इसका असर हिमालयी क्षेत्रों में देखा जा सकता है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 7 मार्च को भारी बर्फबारी और बारिश के आसार जताए गए हैं. इसके साथ ही भारत के उत्तरी राज्यों और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बारिश की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार 7 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब और उत्तरी हरियाणा में ओले गिरने के साथ ही तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. यही स्थिति हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कई इलाकों की रहेगी. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के में भी अगले चार से पांच दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है.













