चित्रकूट सतना। आज 8 मार्च को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट सतना में पीएचडी उपाधि हेतु फाइनल वायवा कुलपति प्रो एन सी गौतम एवं एक्सपर्ट पूर्व विभागध्यक्ष डॉ एस के पांडेय लखनऊ यूनिवर्सिटी के समक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई। विदित हो कि श्री सिंह बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं ईजीकेवी यूनिवर्सिटी से राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं एवं विगत 13 वर्षों से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कृषि महाविद्यालय जगदलपुर में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं विश्वविद्यालय में वे एनसीसी के कैप्टन के पद पर भी कॉलेज के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। उनके द्वारा पीएचडी प्रस्तुत शोध ग्रंथ application of some non linear statistical models to describe in area production and productivity trend in major crop in Madhya Pradeshके लिए प्रदान किया गया है।
श्री डी पी सिंह द्वारा इस अवसर आभार व्यक्ति करते बताया गया कि पीएचडी के लिए मुख्य मार्गदर्शक डॉ एस एस गौतम, एमजीसीजीवी के कुलपति डॉ प्रो एन सी गौतम, coadvisorडॉ आर आर सक्सेना आईजीके वी के कुलपति डॉ एस के पाटिल कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर जगदलपुर के डिन डॉ एच सी नंदा अपने माता पिता एवं परिवार के साथ सभी इस्ट मित्रों सहयोगियों विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं कर्मचरियों का आभार जताया है। पीएचडी प्रदान करने पर देवेंद्र प्रताप सिंह के माता-पिता, बड़े भाई दीपक तवर विषय वस्तुविशेषज्ञ कृषि विज्ञान केंद्र कोरबा , धर्म पत्नी श्री मती सुषमा सिंह एवं बच्चे खुश हैं।
सहायक प्राध्यापक कृषि सांख्यिकी देवेंद्र प्रताप सिंह को पीएचडी
Previous Articleसहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, पदोन्नति समेत अन्य मांगों पर गृहमंत्री से मिला ठोस आश्वासन-छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरशन
Next Article राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.