

रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव में लगातार तेजी आ रही है। केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी सालिक राम वर्मा सेवानिवृत्त संचालक कृषि छत्तीसगढ़ शासन कृषि विभाग के साथ-साथ बीज निगम में महाप्रबंधक एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं तथा विगत 3 वर्षों से मनवा समाज के केंद्रीय कार्यकारिणी के केंद्रीय कृषि प्रभारी हैं। श्री वर्मा चूंकि अपने प्रशासनिक सेवा काल के 26 वर्षों तक कांग्रेस शासन एवं 15 वर्षों तक भाजपा शासनकाल में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे है। अत: इनकी जान-पहचान संपर्क एवं सूझबूझ से शासन के दोनों ही दलों के जनप्रतिनिधि वाकिफ है। चूंकि मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का चुनाव राजनीतिक आधार पर हो रहा है, अत: एक साफ-सुथरे योग्य विद्वान अनुभवी विशुद्ध सामाजिक प्रत्याशी के रूप में श्री वर्मा को बृहद जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।












