तिल्दा नेवरा-आज जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के तत्वाधान में प्रथम विस्तारित बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गांधी मैदान रायपुर में संपन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना से अवगत कराया और कार्यक्रताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार की योजनाओं को आप जन-जन तक पहुचाएंगे श्री मरकाम ने कार्यकर्त्ताओं से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी सरकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों के साथ जुड़कर व उनकों योजनाओं के बारे में बताते हुए उनका सहयोग करें। साथ ही साथ संगठन के लिए उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित कर कमेटी बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा और आने वाले समय में हर बूथ में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता को तैयार किया जाएगा। साथ ही साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेने की बात कही। वरिष्ठ विधायक पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के पश्चात भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। कांग्रेस की जन कल्याण नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश है। किसान, कर्मचारी, गरीब वर्ग, आमजन व्यापारी सर्वहारा वर्ग के लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का 15 वर्षों का कार्यकाल कमीशनखोरी का रहा है. वहीं भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित के कार्यों और जमीन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रही है। श्री साहू ने भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहने की बात कही। वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने का अपिल कार्यकर्ताओं से किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधोराम वर्मा, विधायक अनीता शर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमई नायक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नारायण कुर्रे, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा सारधा वर्मा ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सभी नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के नवनियुक्त सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की बैठक, शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम
[metaslider id="184930"
Previous Articleरेरा के प्रावधानों का उल्लंघन, पंजीयन निलंबित
Next Article महाशिवरात्रि पर्व पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













