बाइक से फर्ऱाटा भरना और स्टंट करना भले ही आपको थ्रिल देता हो लेकिन ये अपराध है और ख़तरनाक भी. यूपी में दो महिलाएं ऐसे ही स्टंट कर कूल बनने की कोशिश कर रहीं थीं. यूपी पुलिस ने उन्हें सबक सिखाया वो भी शानदार अंदाज़ में. पुलिस ने एक वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोगों की बात हो रही है, जिन्होंने स्टंट कर अपना और दूसरों का जीवन ख़तरे में डालने की कोशिश की थी. पहले में एक शख्स बाइक से नोएडा की सड़कों पर स्टंट करता दिख रहा है. दूसरे में दो महिलाएं बाइक पर सवार होकर स्टंट करती दिख रही हैं. यूपी पुलिस ने इन दोनों का चालान काटा और इस सारी प्रक्रिया का एक वीडियो बनाकर बड़े ही मजाकिया अंदाज में ट्विटर पर शेयर किया.
[metaslider id="184930"













