ऐसे बनाए एप्पल साइडर ड्रिंक-
एप्पल साइडर ड्रिंक बनाने के लिए आपको एक कप पानी, एक टीस्पून सेब का सिरका, एक टेबलस्पून शहद, एक चम्मच अदरक का रस और एक चुटकी हल्दी पाउडर ले लें. इसके बाद गैस पर एक कप पानी को गर्म होने के लिए रख दें. उसके बाद उसमें अदरक का रस और हल्दी डाल दें. ध्यान रखें पानी को लगातार चलाते रहें. कप में शहद और सेब का सिरका डाल लें. दो मिनट तक पानी को उबालें और थोड़ा ठंडा होने के बाद कप में डाल लें. आपकी हेल्दी और बीमारियां दूर रखने वाली ड्रिंक तैयार है. आ इसे ठंडा करके भी सकते हैं.
[metaslider id="184930"













