रायपुर । राजधानी के इंडोर स्टेडियम में चल रहे छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 19वें राष्ट्रीय किताब मेले के सातवें दिन को मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक बड़े भाई साहब का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक डॉ. योगेंद्र चौबे ने किया।नाटक शिक्षा प्रणाली पर करारा व्यंग है।
साथ ही बड़े भाई की छोटे भाई के प्रति चिंता और जिम्मेदारी को भी बखूबी दिखने का प्रयास किया गया। नाटक में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के छात्रों ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। नाटक ने लोगों की जमकर तालियां बटोरी। नाटक में बड़े भाई की भूमिका धीरज सोनी, छोटे भाई की भूमिका घनश्याम साहू, कोरस में सोमनाथ साहू, रवि मालवीय, प्रशांत कुमार साहू, गणेश निषाद, सागर सारथी, त्रिलोक प्रजापति, सानिध्य चौबे रहे। वहीं संगीत पर परमानन्द पांडेय और हिंतेंद्र वर्मा रहे। मंच सज्जा तन्मय सिंह ने किया।रेडियो की नौकरी मेरे लिए इबादत की तरह: ममता सिंह रेडियो सखी नाम से मशहूर प्रसिद्ध रेडियो अनाउंसर ममता सिंह साहित्य महोत्सव में शामिल हुई।













