रायपुर । छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान का पहला जलसा छत्तीसगढ़ी साहित्य महोत्सव का प्रारंभ हुआ। इसका उद्घाटन प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसास सिंह ने किया। अध्यक्ष कुलपति डॉ केशरी लाल वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रुप में ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश के 51 वरिष्ठ,महिला एवं युवा साहित्यकारों का सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ी साहित्य महोत्सव के संबंध में विधायक और महोत्सव के संयोजक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ी के उन्नयन के लिए निरंतर काम कर रही है।
छत्तीसगढ़ी हमारा स्वाभिमान है। साहित्यकारों ने छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य को समृद्ध किया है। यह जलसा छत्तीसगढ़ी के साहित्यकारों को सम्मान दिलाने का मंच है। विशिष्ट अतिथि कुलपति डॉ केशरी लाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ी में वैज्ञानिक और शैक्षिक भाषा का गुण है। सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी के उपयोग करना पड़ेगा तब भाषा का विकास होगा। जिसके लिए विश्वविद्यालय में एम ए पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उच्च शिक्षा और अनुसंधान में लगातार काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ी को विस्तार देने की जरूरत है।













