राजिम। गरियाबंद जिला के दौरे पर आए छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी एवं धमतरी, महासुन्द जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का पांडुका में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू के नेतृत्व में आतिशबाजी और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू, साहू समाज के संरक्षक अरुण साहू, विक्रमादित्य साहू, कुगदा, घटकर्रा, सरपंचगण पोड़ उप सरपंच बुलाकी साहू, तामेश्वर साहू, पांडुका के पंच एवं क्षेत्र के महिला कमांडो की टीम उपस्थित थे।
[metaslider id="184930"













