नई दिल्ली। कोरोना महामारी अत्यधिक भयावह रूप लेते जा रही है। लगातार तीन दिनों से दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को पहली बार एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और करीब 15 सौ लोगों की मौत भी हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी 18 लाख के करीब पहुंच गई है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देर रात तक मिली खबरों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 2,60,533 नए मामले सामने आए हैं, 1,36,853 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और 1,493 लोगों की जान भी गई है।
18 लाख के करीब हुए सक्रिय केस
इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 47 लाख 82 हजार के पार पहुंच गया है। इनमें से एक करोड़ 28 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 1,77,168 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17,95,278 पर पहुंच गया है।
लगातार गिर रही रिकवरी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित 1.45 करोड़ थे। 1.26 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,75,649 हो गई है। नए मामले बढ़ने से मरीजों के उबरने की दर लगातार गिर रही है और वर्तमान में यह 87.23 फीसद पर आ गई है। दैनिक मौतों का आंकड़ा भले ही बढ़ रहा है, लेकिन मृत्युदर में लगातार गिरावट आ रही है और अभी यह 1.21 फीसद है।













