रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इकलौते डीजल लोको शेड रायपुर में लगभग 130 लोग 10 दिनों के अंदर पॉजिटिव हुए जिसमे से 2 आदमी की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। आज एक कर्मचारी संजय कुमार वरिष्ठ तकनीशियन व्हील चेंज सेक्शन में कार्यरत थे उनकी मृत्यु रेलवे अस्पताल चरोदा भिलाई में हुई। इन्होंने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले लिया था। रेलवे के पास संशाधन नही होने के बाद भी कोरोना मरीजो का इलाज खाना पूर्ति के लिए कर रहा है। रेलवे अस्पताल में कई मरीज सही इलाज के अभाव में समस्या से जूझ रहे है। यहाँ रेमिडिसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी हैं। जो कुछ व्यवस्था है वो अधिकारियों और पहुँच वाले कर्मचारियों पर उपयोग किए जा रहे है।
डीजल शेड रायपुर में इंजन के मरम्मत का काम होता है जो कोरोना काल मे।कभी बंद नही हुआ। यहाँ काम करने के दौरान दूरी का पालन संभव नही हो पाता है क्योंकि जॉब वर्क सामूहिक होता है और जॉब वर्क की जगह इंजन रूम और अन्डर गेयर अर्थात व्हील चेंज का काम में कम स्पेस होने के कारण डिस्टेन्स मेंटेन करना संभव नही है। प्रशासन द्वारा कोरोना के मद्देनजर कर्मचारियों के प्रति रवैया सही नही है। कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के बीच भय का वातावरण है। क्योंकि कर्मचारियों के परिवार के सदस्य कही बाहर नही जा रहे है फिर कोरोना से संक्रमित हो रहे है। डीजल शेड के कर्मचारियों के 150 परिवार के सदस्य भी संक्रमण के शिकार हो चुके है। रेलवे प्रशासन सिर्फ अधिकारियों और कार्यालय के कर्मचारियों पर ध्यान दे रहा बाकी मेंटेनेंस वाले कर्मचारियों पर कोई ध्यान नही है। डीजल शेड रायपुर में जिस तरह से कोरोना फैला है उसे देखते हुए कन्टोन्मेंट घोषित कर प्रत्येक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराना चाहिए जिससे संक्रमण को रोका जा सके।संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क को ट्रेस नही किया जा रहा है। बल्कि प्रशासन और सुपरवाइजर द्वारा इसे छुपाया जा रहा है। संक्रमण व्यक्ति से सुपरवाइजर जांच पड़ताल करने के बजाय उसे छुट्टी पर भेज दिया जा रहा है । सम्पर्क में आये व्यक्ति की पहचान नही करने के कारण कोरोना से अन्य कर्मचारी संक्रमित हो रहे है।दडीजल।लोको शेड रायपुर में करीब 550 कर्मचारी काम करते है
What's Hot
रेलवे अस्पताल में एक की मौत, कई मरीज सही इलाज के अभाव में जूझ रहे है
[metaslider id="184930"
Previous Articleपरमानंद निषाद को यशपाल साहित्य सम्मान -2021 से नवाजा गया
Next Article टीके पर भरोसे की कहानी, नायब तहसीलदार की जुबानी
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













