रायपुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल दक्षिण पलारी-संडी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री और ग्राम पंचायत मुड़पार के पूर्व सरपंच मिथलेश वर्मा की माताजी श्रीमती शांतिदेवी वर्मा तथा पिता खम्हनलाल वर्मा दोना का आकस्मिक निधन हो गया। इनका दशगात्र 25 अप्रैल को है। इनके निधन पर बलौदाबाजार-भाटापारा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा (तेजी भैया) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दोनों के आकस्मिक परलोक गमन पर उनको विनम्र श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परमब्रम्हा परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन दोंनों के अमर आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे तथा हम सब और भाई कमलेश वर्मा सहित उनके परिवार को इस कठिन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
[metaslider id="184930"












