रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं मानद सदस्य एम. ए. जोसेफ का आवास में आज सुबह निधन हो गया। उनकी शव यात्रा उनके निवास टाटीबंद से कल 11 बजे निकलेगी। वे काफी मिलनसार रहे, अपनी पत्रकारिता के साथ लोगों को जोडऩे का भी काम किया। उन्होने राजधानी के काफी अखबारों में अपनी सेवाएं दी। साथ-साथ दैनिक नवभारत में लम्बे अरसे तक जिन्दगी का साथ निभाया, आज हमारे बीच नही है, लेकिन उनकी यादें हमेशा रहेगी और यहां की पत्रकारिता को विशिष्ट योगदान भी दिया है। प्रेस क्लब परिवार ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
[metaslider id="184930"












