रायपुर। कल 29 अप्रैल को शाम 4.30 बजे से श्री भोला कुर्मी ट्रस्ट कमेटी की वर्चुअल बैठक इंजीनियर मनोज वर्मा अध्यक्ष की अध्ययक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ट्रस्ट के सचिव डॉ. वासु वर्मा, कोषाध्यक्ष ललित बघेल, निमार्ण समिति अध्यक्ष इंजी. एल आर वर्मा, ट्रस्टीगण गोपाल वर्मा, मोरध्वज, श्रीमती मुक्ता वर्मा, अशोक, वकील सुरेश चन्द्रवंशी, आदि सम्मिलित हुए।

बैठक में सबसे पहले ट्स्ट के पदाधिकारी एवम ट्स्टीगण सबकी सहमति से प्रदेश के मुख्य लोक नायक भूपेश बघेल का कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता की सुरक्षा में संक्रमण से बचाव हेतु किये गये कार्य का सराहना करते हुये 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वहन कर निशुल्क टीकाकरण हेतु लिए गये निर्णय का स्वागत करते हुये मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया एवं छत्तीसगढ़ की जनता के हित में लिए गए हर निर्णय का स्वागत किया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा सभी समाज, ट्रस्ट, प्रमुखों को कोविड 19 के बचाव एवं सुरक्षा हेतु सलाह एवं सहयोग हेतु आहूत विडियो कान्फ्रेंस की बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष इंजीनियर मनोज वर्मा सम्मिलित होकर मुख्यमंत्री के उक्त सेवा कार्य में बढ़ चढ कर हिस्सा लेने का आश्वासन दिया गया था। इसी तारतम्य में 13.3.2021 से 19. 03.2021 तक एक सप्ताह का कोविड वैक्सीनेशन सेंटर शासन के सहयोग से श्री भोला कुर्मी ट्रस्ट में खुलवा कर 60 वर्ष से अधिक के लोगों में जागरूकता बनाकर सफल टीकाकरण कार्य पूर्ण किया गया था।

इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री के आव्हान पर राजधानी के कोरोना पीडितों एवं जरूरतमंदो को राहत पहुचाने हेतु श्री भोला कुर्मी इन एवं साईं सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 20 बेड का नया सेट अप श्री भोला कुर्मी ट्रस्ट तात्यापारा रायपुर में स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित संस्था साईं सेवा संस्था के द्वारा स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है। 10 आक्सीजन युक्त एवं 10 सामान्य : बेड के साथ डॉक्टर, नर्सों, एवं चिकित्सा स्टाफ के साथ दवा एवं भोजन की व्यवस्था किया जावेगा। इस योजना के कामयाब होने पर कोरोना पीडि़तों एवं जरूरतमंद लोगों को सहूलियत हो जावेगी। इस योजना का आगे विस्तार हेतु इच्छुक प्रबुद्ध धनी, दानी व्यक्तियों,एवं संस्थाओं के सहयोग से वेंटिलेटर सुविधा, रियायत दर पर एम्बुलेंस सेवा, एवं पी.पी.ई.किट वितरण प्रारंभ करने का निर्णय हुआ है।













