महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना लॉकडाउन को एक जून की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है. राज्य में एंट्री करने के लिए कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव होनी अनिवार्य है. इससे पहले बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की मुहर लगनी बाकी थी. आज राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की गई जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान सख्ती जारी रहेगी. लॉकडाउन में किसी तरह की कोई ढील नहीं दी जाएगी.
[metaslider id="184930"












